Vivo Y17S : गरीबो का मसीहा बनकर आया VIVO का यह बवाल स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन VIVO Y17S की बिक्री शुरू कर दी है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस फोन में हमें कौन से नए फीचर मिल रहे हैं और साथ ही हम इसके कैमरे बैटरी और डिस्प्ले के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे अगर आप भी 10 से 15000 रुपए के बीच का कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में पूरी जानकारी

Vivo Y17S

Vivo कंपनी के फोन भारतीय बाजार में काफी पसंद किए जाते हैं भारत में हर जगह इस फोन के आपको सर्विस सेंटर में मिल जाते हैं इस वजह से लोग इस फोन को ज्यादा खरीदते हैं Vivo का यह फोन सस्ता तो है लेकिन इसमें हम भारी गेम जैसे pub g भी खेल सकते हैं क्योंकि इस फोन में हमें अच्छा प्रोसेसर और प्रोसेसर कूलिंग के लिए एक फीचर मिल जाता है

VIVO Y17s के फीचर

सबसे पहले इस फोन में हमें 6.56 इंचेज की Hd प्लस डिस्पले मिलती है इसके अलावा इस फोन में 50 मेगा पिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिल जाता है अगर बैटरी की बात करें तो इस फोन में हमें 5000 mah की बैटरी और mediaTek Helio G85 का प्रोसेसर मिलता है इस फोन में हमें दो वेरिएंट मिलते हैं जिसमें सबसे पहले वेरिएंट है 4GB 64 GB स्टोरेज का और दूसरा वेरिएंट 6GB 128 GB वेरिएंट का वीवो कंपनी ने इस फोन को दो कलर में लॉन्च किया है जिसमें हमें सबसे पहले मिलता है पर्पल कलर और दूसरा कलर मिलता है फॉरेस्ट ग्रीन

VIVO Y17S की कीमत

वीवो कंपनी ने इस फोन को अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है 4GB वाले वेरिएंट की कीमत वीवो कंपनी ने 11499 रुपए रखि है जबकि 6GB वाले वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 12499 रखी है अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर ऑफर के चलते इस फोन को आप 1000 से ₹1500 सस्ते में भी खरीद सकते हैं

VIVO Y17S Specs

वो के इस सस्ते से स्मार्टफोन में हमें शानदार कैमरा और अच्छी डिस्पले क्वालिटी तो मिल जाती है इसमें हमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है अच्छा प्रोसेसर होने की वजह से यह फोन हैंग भी नहीं होता है इसके अलावा इसमें हमें डुएल बंद वाईफाई ब्लूटूथ कैपेसिटी जीपीएस Usb सी पोर्ट और 3.5mm जेक भी दिया गया है

यह भी पढे

Leave a comment