Tecno Pova 6 Pro 5G : 6000 mAh बैटरी और 108 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ यह धांशु स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Tecno Pova 6 Pro 5G :- दोस्तो भारतीय स्मार्टफोन बाजर मे 29 मार्च 2024 को टेकनों कंपनी ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन का नाम Tecno Pova 6 Pro 5G है यदि आप एक मिड रेंज बजट मे एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो टेकनों का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है टेकनों ने इस स्मार्टफोन मे 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 70 वाल्ट का फास्ट चार्जर दिया है तो चलिये आपको हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे मे जानकारी देते है .

Tecno Pova 6 Pro 5G स्पेसिफ़ीकेशन

दोस्तो टेकनों पोवा 6 प्रो 5G के स्पेसिफ़ीकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000 mAh की बैटरी, 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया है इस स्मार्टफोन मे Andorid v14 पर आधारित Mediatek Dimensity 6080 चिपसेट, 2.4 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है और इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट और फेश लॉक का विकल्प मिलता है इनके अलावा टेकनों ने इस स्मार्टफोन मे और भी आधुनिक फीचर्स दिये है जिनकी जानकारी हमने नीचे तालिका मे दर्शाई है .

CategorySpecifications
GeneralAndroid v14
Thickness: 7.88 mm
Weight: 195 g
In-Display Fingerprint Sensor
Display6.78 inch, AMOLED Screen
Resolution: 1080 x 2436 pixels
Pixel Density: 393 ppi
Brightness: 1300 nits
120 Hz Refresh Rate
Punch Hole Display
Camera108 MP + 2 MP + 0.08 MP Triple Rear Camera
Video Recording: Not specified
32 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 6080 Chipset
Octa Core Processor, 2.4 GHz
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
Dedicated Memory Card Slot, up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery6000 mAh Battery
70W Fast Charging
10W Reverse Charging
ExtraNot Water Proof

Tecno Pova 6 Pro 5G कैमरा

दोस्तो टेकनों पोवा 6 प्रो 5G के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसके अंदर 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 0.08 मेगापिक्सल के लेंस दिये गया है टेकनों ने इसके कैमरा मे पनोरमा, पोट्रेट, डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, टच टू फोकश, जैसे फीचर्स दिये है और बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसके अंदर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया इसके फ्रंट कैमरा से शानदार शेल्फी और वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है .

Tecno Pova 6 Pro 5G डिस्पले

दोस्तो टेकनों ने अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय स्मार्टफोन बाजार मे 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ उतारा है टेकनों ने इसकी डिस्प्ले मे 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1080 x 2463 पिक्सल का रिजोल्यूशन दिया है इसकी डिस्प्ले मे 1300 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेश और 393 पीपीआई की पिक्सल डेंसीटी दी गई है यह डिस्प्ले पंच हॉल डिजाइन मे आती है इसकी ऊपर टेकनों ने गोरिल्ला ग्लाश का प्रोटेक्शन दिया है .

Tecno Pova 6 Pro 5G बैटरी और चार्जर

दोस्तो टेकनों पोवा 6 प्रो 5G मे 6000 mAH की नॉन रिमुवेबल बैटरी दी गई है और टेकनों ने इसके साथ 70 वाल्ट का यूएसबी टाइप – सी मॉडल का फास्ट चार्जर दिया है यह चार्जर इस स्मार्टफोन को केवल 30 से 35 मिनट के अंदर फुल्ल चार्ज कर देता है टेकनों ने इस स्मार्टफोन के अंदर रिवर्स चार्जिंग का विकल्प भी दिया है .

Tecno Pova 6 Pro 5G स्टोरेज और प्रोसेसर

दोस्तो भारत मे टेकनों ने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरियंट मे लॉन्च किया है जिसके अंदर 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB के दो वेरियंट दिये गए है और इसके अंदर टेकनों ने मेमोरी कार्ड लगाने का विकल्प भी दिया है जिससे आप 1टीबी तक स्टोरेज बड़ा सकते हो और टेकनों पोवा 6 प्रो 5G मे Andorid v14 पर आधारित Mediatek Dimensity 6080 की चिपसेट और 2.4 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया है .

Tecno Pova 6 Pro 5G प्राइस इन इंडिया

दोस्तो टेकनों ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत मे दो कलर Meteorite Grey, Comet Green मे लॉन्च किया है बात करे इसके कीमत की तो इसके 8GB रैम + 256GB वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है और 12GB रैम + 256GB वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है भारत मे इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेट फोरम Amazon से खरीद सकते हो .

FAQs

1 टेकनों पोवा 6 प्रो भारत मे कब लॉन्च हुआ था ?

asnwer- टेकनों प्रोवा 6 प्रो भारत मे 29 मार्च 2024 को लॉन्च हुआ था .

2 टेकनों पोवा 6 प्रो की क्या कीमत है ?

answer- टेकनों पोवा 6 प्रो के 8GB रैम + 256GB वेरियंट की कीमत 17,999 रुपए है और 12GB रैम + 256GB वेरियंट की कीमत 19,999 रुपए है .

निष्कर्ष

दोस्तो आज के हमारे इस लेख मे हमने टेकनों पोवा 6 प्रो 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, और कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ सांझा जरूर करे और अगर आपको इस लेख मे किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेन्ट करके अवश्य बताए .

यह भी पढे

1 thought on “Tecno Pova 6 Pro 5G : 6000 mAh बैटरी और 108 MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ यह धांशु स्मार्टफोन”

Leave a comment