Samsung Galaxy M14 : मार्केट मे धूम मचाने आ गया सैमसंग का यह बवाल स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Samsung Galaxy M14 :- दोस्तो आजकल सभी लोगो बीच मे 5G स्मार्टफोन की डिमांड बेहद तेजी से बड़ रही है इस बड़ती डिमांड को देखते हुवे सैमसंग कंपनी ने अपना के और 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy M14 है यह एक बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन है अगर आप एक सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए के अच्छा विकल्प हो सकता है तो चलिये अब हम आपको विस्तार मे इस स्मार्टफोन के स्पेडिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते है .

Samsung Galaxy M14 Specification

दोस्तो सबसे पहले हम आपको सैमसंग गैलक्सी M14 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते है सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मे 6.6 इंच की कलर पीएलएस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6000 mAh की बैटरी दी है और इसके अंदर फिंगर प्रिंट सेंसर, जायरो सेंसर, लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जैसे आधुनिक सेंसर दिये गए है साथ मे इस स्मार्टफोन मे Android v13 पर आधारित Samsung Exynos 1330 चिपसेट और 2.4 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया है इनके अलावा इस स्मार्टफोन मे और भी बेहतरीन फीचर्स दिये गए है जिनकी जानकारी हमने नीचे दर्शाई है .

FeatureSpecifications
General
Operating SystemAndroid v13
Dimensions9.4 mm Thickness, 206 g Weight
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
TypePLS LCD
Size6.6 inch
Resolution1080 x 2408 pixels
Pixel Density400 ppi
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
Refresh Rate90 Hz
NotchWater Drop
Camera
Rear Camera50 MP (Primary) + 2 MP (Depth) + 2 MP (Macro) Triple
Video Recording1080p @ 30 fps (FHD)
Front Camera13 MP
Technical
ChipsetSamsung Exynos 1330
CPUOcta Core (2.4 GHz)
RAM4 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotDedicated, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFi
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity6000 mAh
Charging25W Fast Charging
Extra
FM RadioNo
Water ProofNo

Samsung Galaxy M14 Camera

सैमसंग गैलक्सी M14 के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा + 2 मेगापिक्सल का मैक्रो + 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है सैमसंग ने इसके कैमरा मे एचडीआर, पनोरमा, पोट्रेट, नाइट मोड, स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिये है और सैमसंग ने इस स्मार्टफोन मे 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शेल्फी कैमरा दिया है इसके फ्रंट कैमरा से 1080p 30 fps पर फुल्ल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है .

Samsung Galaxy M14 Display

सैमसंग अपने सभी स्मार्टफोन मे बेहतरीन क्वालिटी की डिस्प्ले लगाने के लिए जानी जाती है इसी तरह सैमसंग गैलक्सी M14 मे सैमसंग मे 6.6 इंच की कलर पीएलएस डिस्प्ले डिस्प्ले दी है इसकी डिस्प्ले मे 1080 x 2408 पिक्सल का रिजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है इस डिस्प्ले मे 421 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेश और 400 पीपीआई की पिक्सल डेंसीटी दी गई है इसकी डिस्प्ले मे कोरनिंग गोरिल्ला ग्लाश 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है .

Samsung Galaxy M14 Battery & Charger

सैमसंग गैलक्सी M14 मे 6000 mAh की नॉन रिमुवेबल बैटरी दी गई है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए सैमसंग ने 25 वाल्ट का यूएसबी टाइप – सी मॉडल का फास्ट चार्जर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन को बेहद कम समय के अंदर फुल्ल चार्ज कर देता है इस स्मार्टफोन का बैटरी बैकअप बेहद तगड़ा है एक बार फुल्ल चार्ज करने के बाद आप इस स्मार्टफोन को 10 से 12 घंटो तक इस्तेमाल कर सकते है .

Samsung Galaxy M14 Storage & Processor

सैमसंग गैलक्सी M14 को भारतीय बाजार मे दो स्टोरेज वेरियंट (4GB RAM + 128GB Storage, 6GB RAM + 128GB Storage) मे पेश किया गया है और इस स्मार्टफोन मे Android v13 पर आधारित Samsung Exynos 1330 की चिपसेट और 2.4 GHz Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जो इस स्मार्टफोन के प्रदर्शन को बेहद तेज कर देता है .

Samsung Galaxy M14 Price In India

सैमसंग गैलक्सी M14 भारतीय स्मार्टफोन बाजार मे तीन कलर Navy Blue, Light Blue, और Silver मे लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करे तो इसके 4GB RAM + 128GB Storage वाले वेरियंट की कीमत 10,872 रुपए है और 6GB RAM + 128GB Storage वाले वेरियंट की कीमत 12,460 रुपए है आप इस स्मार्टफोन को अपने नजदीकी सैमसंग स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेट फॉर्म Amazon, और Flipkart से खरीद सकते है .

FAQs

सैमसंग गैलक्सी M14 की क्या कीमत है ?

answer- सैमसंग गैलक्सी M14 के 4GB RAM + 128GB Storage वाले वेरियंट की कीमत 10,872 रुपए है और 6GB RAM + 128GB Storage वाले वेरियंट की कीमत 12,460 रुपए है ।

सैमसंग गैलक्सी M14 मे कितने mAh की बैटरी दी गई है ?

answer- सैमसंग गैलक्सी M14 मे 6000 mAh की नॉन रिमुवेबल बैटरी दी गई है .

क्या सैमसंग गैलक्सी M14 स्मार्टफोन वाटर प्रूफ है ?

answer – जी नहीं सैमसंग गैलक्सी M14 स्मार्टफोन वाटर प्रूफ नहीं है .

निष्कर्ष

आज के हमारे इस नये लेख मे हमने सैमसंग गैलक्सी M14 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, और कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी यही आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ सांझा जरूर करे और आपको इस लेख मे किसी भी प्रकार की गलती नजर आए तो हमे कमेन्ट करके अवश्य बताए .

यह भी पढे

Leave a comment