Poco Pad : 10 हजार mAh बैटरी और बवाल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Poco का नया Tablet

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Poco Pad :- हेल्लो दोस्तो आप सभी का आज के हमारे इस नए लेख में स्वागत है दोस्तो ग्लोबल मार्केट में Poco ने अपने दो शानदार स्मार्टफोन Poco F6 और Poco F6 Pro के साथ अपना एक शानदार टैबलेट Poco Pad लॉन्च किया है पोको कंपनी के इस टैबलेट में बेहद शानदार डिस्प्ले और पावर फुल प्रोसेसर दिया गया है पोको कंपनी इस टैबलेट को जल्द ही भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है तो चलिए अब हम आपको इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते है .

Poco Pad Specification

दोस्तों इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा,8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा,स्टीरियो स्पीकर्स,10,000 mAh की बैटरी और 12.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है इस टैबलेट में एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen2 चिपसेट और 2.4 गीगा हार्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है यह टैबलेट दो कलर्स Dark Gray,Blue में उपलब्ध है

Poco Pad Display

दोस्तों पोको पेड में 12.1 इंच की आईपीएस डिस्प्ले दी गई है इस डिस्प्ले में 1600 * 2560 पिक्सल का रेजोल्यूशन,1600 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है इसमें120 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 249 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी गई इस डिसप्ले की सुरक्षा के लिए इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है

Poco Pad camera

दोस्तों पोको ने इस टैबलेट में फोटोग्राफी करने के लिए 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया है और शेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस कैमरा से 1080p @30fps पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है इसी कैमरा में LED फ्लैश,स्लो मोशन जैसे फीचर्स दिए गए है

Poco Pad Battery And Charger

दोस्तो इस टैबलेट में 10,000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इसके साथ 33 वाल्ट का यूएसबी टाइप सी मॉडल का चार्जर दिया गया है जो इस टैबलेट को 30 से 40 मिनट के अंदर 95% से अधिक चार्ज कर सकता है .

Poco Pad Price

दोस्तो पोको ने इस टैबलेट को ग्लोबल मार्केट में एक स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम + 286GB में लॉन्च किया है बात करें इसकी कीमत की तो पोको कंपनी ने इस टैबलेट को 300 डॉलर की कीमत मै लॉन्च किया है जो रूपयो में 25,000 रूपयो के बराबर होता है .

यह भी पढे

Leave a comment