Oppo Find N3 Flip : iPhone की अकड़ तोड़ रहा है OPPO का यह फ्लिप फोन, जाने फीचर्स और कीमत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Oppo Find N3 Flip :- दोस्तो स्मार्टफोन बाजार में ओप्पो कंपनी ने एक शानदार फ्लिप फोन OPPO Find N3 Flip को लॉन्च कर दिया है यदि आप एक फ्लिप फोन लेना चाहते है तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 44 वाल्ट का चार्जर और डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है तो चलिए आपको इस फोन के फिचर्स और कीमत की जानकारी देते है

Oppo Find N3 Flip स्पेसिफिकेशन

दोस्तों ओप्पो फाइंड N3 स्मार्टफोन के अंदर एंड्रॉयड वर्जन 13 पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट और 3.05 की गीगा हार्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है इस फोन में सिक्यूरिटी के लिए फेश लोक और फिंगर प्रिंट का विकल्प मिलता है बात करे इसके डाईमेंशन की तो इस फोन का डाईमेंशन 75.8 x 166.4 x 7.79 mm है

oppo-Find-n3-Flip-
oppo-Find-n3-Flip-

Oppo Find N3 Flip डिस्प्ले

दोस्तों फाइंड N3 स्मार्टफोन के अंदर 6.8 इंच की कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है इस डिस्प्ले के अंदर 1080 x 2520 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 120 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस फोन में 3.26 इंच की डुअल डिस्प्ले मिलती है इस डिसप्ले में 382 x 720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 60 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है

oppo-Find-n3-Flip-

Oppo Find N3 Flip कैमरा

दोस्तो ओप्पो फाइंड N3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसके अंदर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा + 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा + 32 मेगालिक्सल का ऑटो फॉक्स कैमरा दिया गया है ओप्पो ने इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है इस फोन में टाइम लेप्स,पोट्रेट, पनोरमा, स्लो मोशन, जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते है

Oppo Find N3 Flip बैटरी और चार्जर

दोस्तो ओप्पो फाइंड N3 स्मार्टफोन के अंदर 4300 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इस बैटरी को कम टाइम में चार्ज करने के लिए 44 वाल्ट का यूएसबी टाइप सी मॉडल का फास्ट चार्जर दिया गया है इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है

Oppo Find N3 Flip कीमत

दोस्तो ओप्पो फाइंड N3 फोन को तीन कलर्स Moonlight Muse, Mist Rose और Mirror Night में लॉन्च किया है बात करे इसके कीमत की तो ओप्पो ने इस फोन को 74,999 रूपयो की कीमत में लॉन्च किया है

Leave a comment